होटल में मिली थी युवती की लाश, संदेही को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस | Dead Body in Hotel :

होटल में मिली थी युवती की लाश, संदेही को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

होटल में मिली थी युवती की लाश, संदेही को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : May 15, 2018/4:14 am IST

अंबिकापुर/रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास होटल यात्रिक में मृत अवस्था में मिली अंबिकापुर निवासी अपूर्वा तिवारी मामले में संदेही विपिन दुबे ने आत्मसमर्पण कर दिया हैसंदेही विपिन दुबे ने सोमवार देर शाम अंबिकापुर के गांधीनगर थाने में सरेंडर किया

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विपिन विवाहित था और उसके अपूर्वा से तीन वर्ष से प्रेम संबंध थेपिछले दिनों अपूर्वा की सगाई हो गई थी और उसने आख़िरी आउटिंग की इच्छा जताई, जिस पर दोनों रायपुर पहुंचे थेविपिन ने पुलिस को बताया कि 11 मई को होटल में अचानक अपूर्वा जिद पर अड़ गई कि वो शादी वहां नहीं करेगी, हां सगाई हुई है, बल्कि वह शादी विपिन से ही करेगी

यह भी पढ़ें : कर्नाटक नतीजे Live, भाजपा 94 सीटों पर आगे, कांग्रेस 80 पर, जेडीएस की बढ़त 41 सीटों पर

 

विपिन ने पुलिस को बताया कि उसने मृतका को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन अचानक अपूर्वा ने बाथरुम में जाकर तौलिए से फाँसी लगा लीजब तक वह कुछ समझता उसकी मौत हो चुकी थीअचानक इस हालत से वह सकते में आ गया और खुद भी ख़ुदकुशी की कोशिश किया, लेकिन कर नहीं पाया

विपिन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह रायपुर से अंबिकापुर ट्रक से लिफ़्ट लेकर पहुंचा और मामले में खुद पर हत्या का संदेही होने की ख़बरों के बीच उसने आत्मसमर्पण का फ़ैसला लियासंदेही विपिन को तलाशने गई रायपुर पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में लेकर रायपुर पहुंच गई है

मामले को रायपुर पुलिस हत्या के रुप में ही देख रही हैपुलिस संदेही की बात को एक बनाई हुई कहानी मान रही हैपुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती हैफिलहाल गंज थाना पुलिस को अब तक पीएम रिपोर्ट का इंतज़ार है, जिसके बाद तय हो पायेगा कि मौत की वजह क्या है। क्या अपूर्वा की मौत की वजह ख़ुदकुशी है या हत्या

वेब डेस्क, IBC24