प्रदेश के 9 सिविल अस्पतालों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर चलाने का फैसला
प्रदेश के 9 सिविल अस्पतालों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर चलाने का फैसला
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के 9 सिविल अस्पतालों को अब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर चलाया जाएगा। चीफ सेक्रटरी अजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया। जिन अस्पतालों को PPP मॉडल पर चलने का ऐलान किया गया है, उनमें स्वास्थ मंत्री अजय चंद्राकर के गृह जिले कुरूद का सिविल अस्पताल भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- छग की एक राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग, सरोज पांडेय और लेखराम साहू आमने-सामने

दरअसल मंत्रालय में राज्य के 9 सिविल अस्पतालों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप प्रक्रिया के तहत संचालित करने प्रस्ताव पर समिति की बैठक हुई। सीएस अजय सिंह ने विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को PPP मोड पर संचालित किए जाने वाले अस्पतालों में मरीज को दी जाने वाली सुविधाएं, शुल्क,चिकित्साकर्मी, चिकित्सक,अस्पताल संचालन के लिए अनुबंधित संस्थाएं, अनुबंध की शर्तें और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के विषय मे पूरी जानकारी और प्लानिंग बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें-पुलिस पर से भरोसा गवां रहे वर्दीवाले, खेत में महिला से रेप का आरोप
नया रायपुर, गुढ़ियारी, माना और मठपुरैना,धमतरी, कुरूद , कोरिया के मनेन्द्रगढ़, दुर्ग के सुपेला और खुर्सीपार,बलौदाबाजर के भाटापारा सिविल अस्पतालो का संचालन PPP मोड़ से किया जाना प्रस्तावित है।इधर कांग्रेस ने सरकार के फैसले का विरोध किया है। PCC चीफ भूपेश बघेल ने ये भी कहा, कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इस फैसले को रद्द कर दिया जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



