शिक्षक की कोरोना से मौत के बाद शिक्षकों का बीमा करने की मांग, बीमारी वाले शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी न लगाने की भी मांग

शिक्षक की कोरोना से मौत के बाद शिक्षकों का बीमा करने की मांग, बीमारी वाले शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी न लगाने की भी मांग

  •  
  • Publish Date - August 17, 2020 / 04:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक और शिक्षक की कोरोना से मौत के बाद एक बार फिर प्रदेश के शिक्षक सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं। शिक्षक संघ ने एक बार फिर से शिक्षकों का बीमा करने की मांग की है। शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि जिन शिक्षकों की कोरोना वॉरियर के रूप में ड्यूटी लगाई जा रही है, उनका बीमा कराया जाए।

Read More News:बाल-बाल बच गए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, उज्जैन प्रवास के दौरान रामघाट में हुआ हादसा

फिलहाल कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे शिक्षकों को बीमा का कवर नहीं दिया गया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वॉरियर कर्मचारियों को 50 लाख रूपये तक बीमा कराया गया है। शिक्षक संघ ने सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन से एक आदेश जारी कर डायबिटिज, हाइपरटेंशन, हर्ट, अस्थमा, जैसी बीमारी वाले शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी न लगाने की भी मांग की है।

Read More News: झोलाछाप डॉक्टर को हाईकोर्ट का दो टूक, कहा- बताएं कैसे ली फर्जी डिग्…