डेंगू से दुर्ग जिले में 28वीं मौत, भाई की तबियत जानने बिहार से मायके आई महिला खुद हो गई शिकार

डेंगू से दुर्ग जिले में 28वीं मौत, भाई की तबियत जानने बिहार से मायके आई महिला खुद हो गई शिकार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: August 24, 2018 3:27 pm IST
डेंगू से दुर्ग जिले में 28वीं मौत, भाई की तबियत जानने बिहार से मायके आई महिला खुद हो गई शिकार

दुर्ग। जिले में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक 35 वर्षीय महिला की मौत के बाद यह आंकड़ा 28 पहुंच गया है। महिला बिहार से खुर्सीपार अपने भाई को राखी बाँधने और डेंगू होने पर भाई के स्वास्थ का हाल चाल जानने आई थी लेकिन उसे ये नहीं पता थाकि वह वो खुद डेंगू का शिकार हो जागीभिलाई में तीन दिन रहने के दौरान चन्द्रवती को भी डेंगू हो गया और फिर चार अस्पतालों से रिफर होने के बाद आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

भिलाई में डेंगू से 28वीं मौत हो चुकी हैलोगों के अंदर डेंगू का डर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अब भिलाई से लोगों का पलायन शुरु हो चुका हैमहिला बिहार से खुर्सीपार अपने मायके, भाई को राखी बांधने और डेंगू होने पर भाई के स्वास्थ का हालचाल जानने आई थी। लेकिन भाई को देखने के लिय आई बहन खुद डेंगू का शिकार हो गईडेंगू से चन्द्रवती की मौत हो गईचन्द्रवती का इलाज चार निजी और दो शासकीय अस्पतालों के डॉक्टर मिलकर भी नही कर पाएचन्द्रवती अपने पांच बच्चों को छोडकर इस दुनिया से चली गई लेकिन शायद चन्द्रवती की चिता से निकला धुआ भिलाई में डेंगू के मच्छर को दूर करने में काम आए।

यह भी पढ़ें : राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायकजी का रिपोर्ट कार्ड, देखिए जनता का मूड-मीटर

जिले में डेंगू से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैशासनप्रशासन भी बचाव की मुद्रा में आ गए हैं। कलेक्टर उमेश अग्रवाल स्वयं जाकर लोगों को जागरुक करने में लगे हैं। मंदिरों में भगवान से प्रार्थना की जा रही है। भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जा रहा है कि भगवान डेंगू से भिलाई-दुर्ग को मुक्ति दिलाएं।

प्रशासन के सारे दावों पर पहले ही भिलाई निगम महापौर देवेंद्र यादव आरोप लगा चुके हैं। जबकि वे खुद निगम के महापौर है। अब महापौर इस महिला की मौत पर राज्य शासन से हाथ जोड़ कर लोगों की डेंगू से होने वाली मौत से राहत दिलाने की बात कही है।

वेब डेस्क, IBC24