जब्त ट्रैक्टर को चला कर थाने पहुंचे जिले के सिंघम

जब्त ट्रैक्टर को चला कर थाने पहुंचे जिले के सिंघम

  •  
  • Publish Date - July 9, 2018 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

देवास। आमतौर पर हम फ़िल्मी दृश्यों में उस पार्ट को बहुत अधिक पसंद करते हैं जब कोई फ़िल्मी पुलिस अधिकारी भूमाफिया और डान टाइप के लोगों की धुनाई करता है या उन्हें सबक सीखाता है। लेकिन जब यह दृश्य सामने देखने मिले तो वास्तव में पुलिस अधिकारियो पर गर्व महसूस होता है। बताया जा रहा है कि जिले के दो अधिकारियों ने ऐसा कुछ कर दिखाया की गांव वाले उन्हें सिंघम की उपाधि दे बैठे। 

ये भी पढ़ें –निर्भया केस पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला 

बताया जा रहा है कि देवास जिले के खाते गांव मेंअवैध रूप से  रेत ले जाई जा रही थी।सुचना मिलते ही एसडीएम जीवन सिह रजक और थाना प्रभारी विश्वदीप सिह परिहार उस जगह में पहुंचे उन्हें देखकर ड्राइवर ट्रैक्टरको छोड़कर भाग गया। 

ये भी पढ़ें –अंडरवर्ल्ड डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या

 दरअसल जिले के खातेगांव एसडीएम जीवन सिह रजक व खातेगांव थाना प्रभारी विश्वदीप सिह परिहार को सूचना मिली कि ग्राम सकेटया में रेत का अवैध परिवहन करते वाहन देखे गए है।उक्त सूचना मिलते ही एसडीएम व थाना प्रभारी खुद तत्काल मोके पर पहुंचे तो रेत के वाहनों व ट्रैक्टरों को छोड़कर ड्राइवर भाग गए।इन अवैध रेत से भरे 5 वाहनों को तत्काल मोके पर पंचनामा बनाकर जप्त किया गया। ओर साथ एसडीएम जीवन सिह रजक और थाना प्रभारी विश्वदीप सिह परिहार खुद जप्त ट्रैक्टर को चलाकर थाने लेकर पहुंचे और  अवैध रेत माफिया के खिलाफ दबंगता का परिचय दिया।

वेब डेस्क IBC24