मर्रा के सरकारी स्कूल में ‘डिजी दुनिया’ प्रोग्राम शुरू, सीएम बघेल ने काफी देर तक की बच्चों से चर्चा.. देखिए

मर्रा के सरकारी स्कूल में 'डिजी दुनिया' प्रोग्राम शुरू, सीएम बघेल ने काफी देर तक की बच्चों से चर्चा.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 26, 2019 / 07:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

दुर्ग। सीएम बघेल ने मर्रा गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से शाला प्रवेशोत्सव की शुरुआत के साथ स्कूल में डिजी दुनिया प्रोग्राम को भी शुरू किया।

पढ़ें- छेड़खानी का विरोध किया तो परिजनों को कार से रौंदा, …

स्कूल पहुंचे सीएम को अपने बचपन दिनों की याद ताजा हो गई। बघेल काफी देर तक बच्चों के साथ मौजूद रहे। उनसे कई तरह के सवाल जवाब भी किए। सीएम ने मोबाइल एप और वेबसाइट्स लॉन्च किया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया गया है एप और वेबसाइट्स  CGMMTB। आदिवासी भाषाओ में तैयार की गई है पुस्तकें।

पढ़ें- सरकारी अस्पताल का सच, नर्स कह रही- 3 हजार दो तब होग…

स्कूल को डीजी लैब की सौगात देने से छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए। उनके मुताबिक ब्लैकबोर्ड से ज्यादा कंप्यूटर की दुनिया उन्हें अच्छी लगती है। बच्चों ने इन सब के लिए सीएम का आभार भी जताया। इस दौरान सीएम के साथ प्रदेश के शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहे।

पढ़ें- छेड़खानी का विरोध किया तो परिजनों को कार से रौंदा, 

दरिंदगी से पहले मासूम को ले जाते दिखा आरोपी, देखिए