बीजेपी का दावा- मतगणना होगी तो हमारा 65+ लक्ष्य पूरा होगा, हम बनाएंगे सरकार, चुनाव के वक्त कांग्रेस को चढ़ जाता है ईवीएम बुखार

बीजेपी का दावा- मतगणना होगी तो हमारा 65+ लक्ष्य पूरा होगा, हम बनाएंगे सरकार, चुनाव के वक्त कांग्रेस को चढ़ जाता है ईवीएम बुखार

  •  
  • Publish Date - November 23, 2018 / 09:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि 11 दिसम्बर को ईवीएम खुलेगा, गिनती होगी तो बीजेपी का 65+ लक्ष्य पूरा होगा और हम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव शांति के साथ संपन्न हुआ, इसके हम सभी बधाई के पात्र हैं। नक्सल इलाके में पहले कम मतदान होता था, इस बार रिकार्ड मतदान हुआ है। इसके लिए उन्होंने उन्होंने वनवासी भाइयों को बधाई दी।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, हम मिशन 65 प्राप्त कर चौथी बार सरकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव ने EVM पर सवाल खड़ा कर और स्ट्रांग रुम में कैमरा लगाने की बात कर एक हार मान ली है। कांग्रेस को जनता पर विश्वास करना चाहिए। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कांग्रेस को EVM बुखार क्यों चढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी का बड़ा दावा, मनोज तिवारी ने कहा- हमारे पक्ष में आ रहा है जनवरी में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 

उन्होंने कहा कि  कांग्रेस ईवीएम पर और उसकी निगरानी पर जिस तरह से सवाल उठा रही है, उससे लगता है कि कांग्रेस ने अपनी हार कबूल कर ली है। कांग्रेस जिस भी अधिकारी को बिठाना चाहे, बिठा ले। उन्हें यहां की सरकार पर भरोसा नहीं तो केंद्र सरकार पर क्या भरोसा होगा। कौशिक ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस को ईवीएम बुखार चढ़ जाता है। कांग्रेस को जनता पर भरोसा करना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा  कि तीसरे मोर्चे से कांग्रेस को नुकसान है, बीजेपी को कोई नुकसान नहीं। हमने अपने सभी प्रत्याशी से बात की है, सभी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।