दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के स्वास्थ्य को लेकर आई बड़ी खबर, पत्नी सायरा बानो ने दी जानकारी

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के स्वास्थ्य को लेकर आई बड़ी खबर, पत्नी सायरा बानो ने दी जानकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: December 7, 2020 11:22 am IST
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के स्वास्थ्य को लेकर आई बड़ी खबर, पत्नी सायरा बानो ने दी जानकारी

मुंबई: अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा कि उनके पति और मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार थोड़े कमजोर हैं लेकिन ठीक हैं। इस सप्ताह के अंत में कुमार 98 साल के हो जाएंगे। अभिनेत्री ने 26 नवंबर को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें अभिनेता सफेद कुर्ते में और ‘कानी’ शॉल ओढ़े नजर आए थे और वह मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ देख रहे थे। अभिनेत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को सोमवार को बताया, ‘‘ उन्हें थोड़ी कमजोरी है लेकिन वह ठीक हैं।’’

Read More: सीएम बघेल ने किया पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, कहा- गांव को स्वावलंबी बनाने दायित्व का करें निर्वहन

अभिनेता के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को लेकर मीडिया के एक धड़े में आई खबरों के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर लोगों ने चिंताएं जाहिर की थीं लेकिन अभिनेत्री ने उसे खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम नहीं है। मैंने कभी यह नहीं कहा कि उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम है।’’ मार्च में कुमार ने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देते हुए कहा था कि कोविड-19 के मद्देनजर एहतियात के तौर पर वह और बानो ‘एकदम पृथक’ होकर रह रहे हैं।

Read More: ‘भारत बंद’ के मद्देनजर PCC चीफ मोहन मरकाम और कार्यकर्ताओं की अहम बैठक, कांग्रेस ने किया है समर्थन का ऐलान

अभिनेता के दो छोटे भाई 88 वर्षीय असलम खान और 90 वर्षीय एहसान खान का निधन क्रमश: अगस्त और सितंबर महीने में कोविड-19 की वजह से हो गया। कुमार शुक्रवार को 98 साल के हो जाएंगे। उन्होंने ‘ज्वार भाटा’ से 1944 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और बड़े पर्दे पर वह आखिरी बार 1998 में ‘किला’ फिल्म में दिखे थे।

Read More: निगम-मंडलों के दावेदारों के नामों पर फाइनल चर्चा के लिए 11 दिसंबर को अहम बैठक, सभी मंत्री और वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद