सेना भर्ती में अव्यवस्था, फिजिकल के दौरान युवक की मौत, मैदान से मेडिकल स्टाफ नदारद

सेना भर्ती में अव्यवस्था, फिजिकल के दौरान युवक की मौत, मैदान से मेडिकल स्टाफ नदारद

  •  
  • Publish Date - January 20, 2019 / 07:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

विदिशा। विदिशा में आर्मी भर्ती के दौरान दौड़ते वक भोपाल के एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम अमन खान बताया जा रहा है। अमन शनिवार रात 2:00 बजे अपना फिजिकल टेस्ट देने सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट यानी एस ए टी आई इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में आया था।

पढ़ें-कैलाश विजयवर्गीय का सपा-बसपा गठबंधन पर तंज,कहा-राजनीति की साइकिल कभी भी हो सकती है पंचर

दोस्तों के मुताबिक इससे पहला राउंड पूरा कर लिया था पर दूसरे राउंड में गिर पड़ा दोस्तों ने उसके शरीर की मसाज भी की लेकिन इसमें कोई हरकत ना देख उसे फौरन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। दोस्तों के मुताबिक तेज ठंड में हजारों युवक भर्ती के लिए आए थे लेकिन ग्राउंड पर किसी तरह का मेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं था।

पढ़ें- नक्सलियों ने की दहशत फैलाने की कोशिश, पिकअप वाहन को लूटा, बस रोककर .

अमन कॉमर्स का छात्र था साथियों के मुताबिक उन्होंने तीन बार एंबुलेंस को फोन लगाने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आई तो वो लोग बाहर ऑटो से लेकर एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे फिर हम फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने देखकर बताया कि युवक पहले ही मर चुका था।