Education minister viral Video bhopal : शिक्षामंत्री बोले ‘जो करना है करो…मरना है तो मर जाओ’,

Education minister viral Video bhopal : शिक्षामंत्री बोले 'जो करना है करो...मरना है तो मर जाओ',

Education minister viral Video bhopal : शिक्षामंत्री बोले  ‘जो करना है करो…मरना है तो मर जाओ’,
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: June 29, 2021 8:20 am IST

Education minister viral Video bhopal

भोपाल मध्यप्रदेश के निजी स्कूलों में मनमानी तरीके से फीस वसूली की जा रही है, स्कूल फीस के मुद्दे को लेकर आज पालक महासंघ के प्रतिनिधि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ( Inder singh Parmar ) से मिलने पहुंचे, जहां शिक्षा मंत्री और पालकों के बीच तल्ख बातचीत हुई। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने तल्ख लहजे में पालकों को कह दिया जो करना है करो… आंदोलन करना है तो करो…मरना है तो मर जाओ।

ये भी पढ़ें: जुलाई में इस तारीख तक आ सकते हैं 10वीं-12वीं के रिजल्ट, स्कूल शिक्ष…

इस मामले में पालक संघ का कहना है कि कोरोना काल में निजी स्कूल मनमाने ढंग से ट्यूशन फीस के नाम पर फीस वसूल रहे है… हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी सरकार ने इस बारे में कोई नीति नहीं बनायी, जिसके कारण निजी स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं.. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने तल्ख लहजे में पालकों को कह दिया जो करना है करो… मरना है तो मर जाओ..जिसे लेकर पालक संघ का कहना है कि विभाग के मंत्री इतने असंवेदनशील है वह इस्तीफा देदे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: Fertilizer subsidy in Bhopal 2021 : खाद पर सबसे बड़ी सब्सिडी दे रहे…


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.