ड्यूटी से नदारद रहने वाले डॉक्टर और दो नर्स सस्पेंड, शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री की कार्रवाई

ड्यूटी से नदारद रहने वाले डॉक्टर और दो नर्स सस्पेंड, शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री की कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - January 6, 2019 / 03:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

अंबिकापुर। अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज़ में लापरवाही और ड्यूटी पर नदारद पाये जाने पर डॉक्टर और दो स्टाफ नर्सो पर गाज गिरी है। एसडीएम की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के तत्काल निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए है।

पढ़ें- कवर्धा के जंगलों में पुलिस-नक्सल मुठभेड़, 15 की संख्या में थे नक्सल…

दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टीएस एस सिंहदेव के गृहजिले अंबिकापुर के अस्पताल में मरीज़ो की देखरेख में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जहां 3 जनवरी की रात मरीज को गंभीर हालत देखते हुए आईसीयू में दाखिल किया जाना था मगर इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ललित जायसवाल नदारद थे। वहीं स्टाफ नर्स प्रीति सिंह और गायत्री यादव पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा था। जिसकी शिकायत स्वास्थ मंन्त्री से भी की गई थी। ऐसे में इलाज़ में गंभीर लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नाराज़गी जाहिर की है और मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेसीडेंट और दो स्टाफ़ नर्सों को निलंबित करने का निर्देश दिया। मामले में रिपोर्ट तलब की जाने के बाद ये कार्रवाई हुई थी।