कवर्धा के जंगलों में पुलिस-नक्सल मुठभेड़, 15 की संख्या में थे नक्सली, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले | Police-Naxal encounter in Kawarda forests

कवर्धा के जंगलों में पुलिस-नक्सल मुठभेड़, 15 की संख्या में थे नक्सली, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले

कवर्धा के जंगलों में पुलिस-नक्सल मुठभेड़, 15 की संख्या में थे नक्सली, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : January 5, 2019/11:18 am IST

कवर्धा। कवर्धा के जंगलों में नक्सली अपना ठिकाना बनाने लगे हैं। लोहरा थाना क्षेत्र के आसपास करीब 15 नक्सली छिपे हुए थे जिनकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। शुक्रवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहारा थाना के वनांचल गांव पालक में नक्सली बैठक करने वाले हैं।

पढ़ें-सुकमा में ग्रामीण सामनाथ बघेल की हत्या की जांच के लिए बस्तर आईजी ने बनाई एसआईटी

पुलिस जब नक्सलियों की लोकेशन पर पहुंची तो वो वहां से जा चुके थे। पुलिस ने बाद में आसपास के जंगलों में सर्चिंग शुरू की जिसके बाद नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जब पुलिस ने भी फायरिंग की तो नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। आज फिर से पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन नक्सलियों का कुछ पता नहीं चला है। ऐसा पता चल रहा है कि सभी नक्सली राजनांदगांव जिले के सालेहेवारा के जंगलों की तरफ से आये थे और फिर से उसी तरफ वापस चले गये हैं।

 
Flowers