रमन ने पूर्व राज्य मंत्री किशनलाल कुर्रे के इलाज के लिए दी एक लाख रूपए की सहायता

रमन ने पूर्व राज्य मंत्री किशनलाल कुर्रे के इलाज के लिए दी एक लाख रूपए की सहायता

रमन ने पूर्व राज्य मंत्री किशनलाल कुर्रे के इलाज के लिए दी एक लाख रूपए की सहायता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: June 29, 2018 4:15 pm IST

रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री और छत्तीसगढ़ के नवागढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक किशनलाल कुर्रे के इलाज के लिए एक लाख रूपए के स्वेच्छानुदान की स्वीकृति दी है। डॉ. सिंह को दो दिन पहले 26 जून को कुर्रे के अस्वस्थ होने के बारे में जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने उसी दिन उनके लिए एक लाख रूपए की सहायता राशि तत्काल मंजूर कर दी। मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।  

बता दें कि अविभाजित मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री रहे किशनलाल कुर्रे इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दो महीने से पैसा न दे पाने के कारण वे अस्पताल में ही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : ईवीएम में गड़बड़ी की दहशत, कांग्रेस एक-एक हजार वोट डालकर लेगी टेस्ट

बताया जा रहा है कि उन्हें इलाज के खर्च के लिए अस्पताल को 3 लाख रुपए देना है, लेकिन उनकी माली हालत ऐसी नहीं है कि वे 3 लाख रुपए दे सकें। गौरतलब है कि कुर्रे 1972 से से 1977 तक छत्तीसगढ़ की मारो विधानसभा से विधायक रहे। इसके बाद वे 1985 से 1990 तक भी इसी सीट से चुने गए थे

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में