राहुल को मुख्यमंत्री बनने की सीख दी डॉ रमन सिंह ने

राहुल को मुख्यमंत्री बनने की सीख दी डॉ रमन सिंह ने

  •  
  • Publish Date - March 26, 2018 / 07:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह  कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में  बाल गृह के बच्चों से मुलाकात करने गए । इस दौरान बच्चे डॉ रमन से मिल कर बहुत खुश हुए उन्होंने ऐसे बहुत से सवाल किये जिसे सुनकर मुख्यमंत्री बेहद खुश हुए। उन बच्चो ने इस दौरान उनके स्वागत में  कागज से निर्मित पुष्प गुच्छ भेंट किया। 

ये भी पढ़े – हरिप्रसाद , कांग्रेस को बीच मँझधार में छोड़ गए, पुनिया डुबोकर जाएंगे।

 

 इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री द्वारा पूछे गए सवालों के बच्चों ने बेझिझक होकर तत्परता से जवाब दिए। डॉ. सिंह ने बच्चों के आत्मविश्वास और बौद्धिक क्षमता की सराहना करते हुए उनसे पूछा कि भविष्य में वे क्या बनना चाहते हैं। इस दौरान 

बालगृह के राहुल दुबे ने तत्परता से उत्तर देते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं।जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा अच्छे से पढ़ाई करो। 

 

ये भी पढ़े – नक्सली गुरु अरविंदजी की मौत ,हुआ ऑडियो जारी 

 

 राहुल विश्वकर्मा ने सी.आई.डी अधिकारी, टुकेश्वर ने पुलिस अधिकारी, मनोज सहित कुछ बच्चों ने भी प्रशासनिक अधिकारी बनने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। बच्चों ने मुख्यमंत्री अपनी पेंटिंग दिखाई। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कलात्मक पेंटिंग की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। डॉ. सिंह ने बच्चों को डिक्शनरी भेंट की। कलेक्टर कोरिया श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने बालगृह बालक की गतिविधियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

ये भी पढ़े –  नदारत पटवारी को कलेक्टर ओपी चौधरी ने किया सस्पेंड

इस अवसर पर श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध सिंह, जनसंपर्क विभाग के संचालक एवं विशेष सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, सरगुजा संभाग के आयुक्त श्री अविनाश चंपावत और पुलिस महानिरीक्षक श्री हिमांशु गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

वेब टीम  IBC24