चुनाव कार्य में लापरवाही, कानूनगो अधिकारी निलंबित

चुनाव कार्य में लापरवाही, कानूनगो अधिकारी निलंबित

  •  
  • Publish Date - March 16, 2019 / 06:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

धमतरी। धमतरी में जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल ने निर्वाचन नियंत्रण कक्ष की स्थापना को लेकर लापरवाही बरते जाने पर तहसील कार्यालय कुरूद में कानूनगो के पद पर पदस्थ सहायक ग्रेड विनोद सिन्हा को निलंबित करने के आदेश दिए है।

ये भी पढ़ें –सफाई कामगारों ने नियमतिकरण में लगाया धांधली का आरोप, सीएमओ ने बताया खुद को पाक साफ

दरअसल जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील कार्यालय कुरूद का आकस्मिक निरीक्षण किया था। साथ ही ब्लाॅक स्तर पर आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी उन्होंने मुआयना किया,निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कंट्रोल रूम के बारे में पूछे जाने पर कानूनगो अधिकारी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। साथ ही आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होने के पांच दिन बाद भी कंट्रोल रूम स्थापित नहीं किया गया था। निर्वाचन जैसे संवेदनशील दायित्वों और कार्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कानूनगो को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद को दिए है।