Mahtari Vandan Yojana Amout New Update
रायपुर: प्रदेश की महिलाओं के बैंक खातों में आज महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर नहीं होगी। इसकी पुष्टि खुद सीएम विष्णुदेव साय ने किया हैं। वे आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल होने गांधी मैदान पहुंचे थे जहाँ उन्होंने यह बात कभी। मीडिया के पूछे गए सवाल पर सीएम साय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, महतारी वंदन योजना की तीसरी क़िस्त कल जारी हो जाएगी।
महतारी वंदन पर पूर्व में डिप्टी सीएम के दावे पर दीपक बैज ने कहा, महतारी वंदन की पहली और दूसरी किश्त की राशि अब तक ठीक से नहीं पहुंची हैं। चुनाव के चलते आनन फानन में भाजपा तीसरी किश्त जारी कर रही है। इस मामले में डिप्टी सीएम और सीएम दोनो के अलग-अलग बयान हैं, उनकी आपस में बन नहीं रही हैं। अंदरूनी कुछ तो गड़बड़ हैं, भाजपा में कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा हैं।