असमय हुई बारिश और ओला वृष्टि से फसल चौपट, किसानों पर पड़ी दोहरी मार

असमय हुई बारिश और ओला वृष्टि से फसल चौपट, किसानों पर पड़ी दोहरी मार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: February 29, 2020 5:44 pm IST
असमय हुई बारिश और ओला वृष्टि से फसल चौपट, किसानों पर पड़ी दोहरी मार

छतरपुर। जिले में एक बार फिर आसमानी आफत किसानों पर कहर बनकर टूटी है, बड़ामलहरा के कई गांवों में बारिश के साथ ओला वृष्टि हो गई, असमय हुई बारिश और ओला वृष्टि से किसानों के खेतों में खड़ी गेंहू चना और सरसों की फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने दो ग्रामीणों को पीट पीटकर किया जख्मी, बीजेपी सांसद प्रतिनिधि से भी की मारपीट

गौरतलब है 6 माह पहले भी असमय बारिश से किसानों की फसल चौपट हुई थी जिसका अभी तक मुआवजा भी नही मिल पाया था कि एक बार फिर प्राकृतिक आपदा ने किसानों की रातों की नींद उड़ा दी है।

ये भी पढ़ें: IT रैड पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा’ हाय तौबा क्यो…

इस बार अच्छी बारिश होने से किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद थी और इसी उम्मीद के चलते किसानों ने अपने खेतो में जमकर बुवाई भी की थी, लेकिन फसल खड़ी होने के बाद ओला वृष्टि होने से अब किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें: अगवा किए 5 ग्रामीणों में से एक को नक्सलियों ने उतार…