Election Commission : PM मोदी और राहुल गांधी के चक्कर में EC ने बीजेपी-कांग्रेस को भेजा नोटिस, 29 अप्रैल तक मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला

EC notice to PM Modi and Rahul Gandhi: चुनाव आयोग ने कथित तौर पर आचार संहिता उल्लंघन के मामलों को संज्ञान में लेते हुए यह नोटिस जारी किया है।

Election Commission : PM मोदी और राहुल गांधी के चक्कर में EC ने बीजेपी-कांग्रेस को भेजा नोटिस, 29 अप्रैल तक मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला

EC notice to BJP-Congress

Modified Date: April 25, 2024 / 01:23 pm IST
Published Date: April 25, 2024 1:23 pm IST

EC notice to BJP-Congress : नई दिल्ली। देश में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। अलग अलग चरणों में मतदान की प्रक्रिया भी जारी है। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी रोड शो और रैलियां कर जनता को लुभाने का प्रयत्न कर रही है। इस बीच, दोनों नेताओं की मुसीबत बढ़ गई है। दरअसल, चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को नोटिस जारी किया है।

read more : Aaj Ka Current Affairs 25 April : यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स, कंपटीशन एग्जाम में आएगा काम 

EC notice to BJP-Congress : चुनाव आयोग ने कथित तौर पर आचार संहिता उल्लंघन के मामलों को संज्ञान में लेते हुए यह नोटिस जारी किया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था।आयोग ने 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक दोनों दलों से जवाब मांगा है।

 ⁠

 

चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 के का उपयोग करते हुए यह नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी जबकि पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आयोग से शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने दोनों शिकायतों पर संज्ञान लेने के बाद यह नोटिस जारी किया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years