बजट सत्र का आठवां दिन, सदन में आज पेश होगा एनुअल रिपोर्ट

बजट सत्र का आठवां दिन, सदन में आज पेश होगा एनुअल रिपोर्ट

बजट सत्र का आठवां दिन, सदन में आज पेश होगा एनुअल रिपोर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: February 12, 2018 4:49 am IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बजट सत्र का आठवां दिन है, सदन में बजट चर्चा के साथ दो वार्षिक प्रतिवेदन भी पेश होंगे. साल भर का रिपोर्ट पेश किया जाएगा. वहीं विपक्ष ने कई मुद्दों पर की सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. प्रश्नकाल में भाजपा के 8 विधायकों ने सवाल लगाए हैं, पहले अपनों को ही सरकार संतुष्ट करेगी, आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव होंगे पेश, बजट पर भी सदन में होगी चर्चा, कवर्धा में स्तरहीन सड़क निर्माण को लेकर भाजपा के अशोक साहू ने सरकार को घेरा है, वहीं इस पर मंत्री ने जांच का आश्वासन दिया है.

 

ये भी पढ़ें- राजधानी में आंधी-अंधड़ ने मचाई तबाही, तो राजिम कुंभ में मच गई 

 ⁠

   

   

ये भी पढ़ें- फिर आंदोलन की तैयारी में छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी, किया अधिकार रैली निकालने का फैसला

शनिवार को मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तीसरे कार्यकाल का 12वां और अंतिम 83096 करोड़ का बजट पेश किया था.

 

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में