Election 2019: टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की तीन दिवसीय बैठक आज से दिल्ली में,इन उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर

Election 2019: टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की तीन दिवसीय बैठक आज से दिल्ली में,इन उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर

  •  
  • Publish Date - March 20, 2019 / 05:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में आज से तीन दिन तक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इसमें आठ से 10 सीटों पर नाम फाइनल कर उन्हें गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा। जहां इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा।इनमें गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, रतलाम से कांतिलाल भूरिया और छिंदवाड़ा से नकुल नाथ का नाम लगभग तय है।
ये भी पढ़ें –चिंतागुफा हमले के आरोपित 25 नक्सलियों ने लगाई हाईकोर्ट में रिट याचिका

मध्यप्रदेश में पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होना है। इन सीटों में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीटें है। यह माना जा रहा है कि होली के बाद इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है।

ये भी पढ़ें –मिशन 2019: बीजेपी-कांग्रेस की रैली के साथ बैठकों का दौर भी जारी

इन उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर

गुना-शिवपुरी- ज्योतिरादित्य सिंधिया रतलाम-झाबुआ- कांतिलाल भूरिया छिंदवाड़ा- नकुलनाथ सागर- प्रभु सिंह , होशंगाबाद- शैलेंद्र दीवान, रामेश्वर नीखरा, सुरेश पचौरी , सरताज सिंह जबलपुर- विश्वमोहन दास, अन्नु जगत सिंह, प्रेम दुबे देवास- प्रहलाद टिपानिया ,पवन वर्मा खरगोन- प्रवीणा बालाराम बच्चन खंडवा – अरुण यादव सतना – राजेंद्र कुमार सिंह सीधी – अजय सिंह रीवा – , पुष्पराज सिंह ,सिद्धार्थ तिवारी धार – गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी मंदसौर – मीनाक्षी नटराजन शहडोल – प्रमिला सिंह, नरेंद्र मरावी , हिमाद्रि सिंह राजगढ़ – दिग्विजय सिंह ,नारायण सिंह अमलावे , बालाघाट – पवन कावरे, मधु भगत, विशाल बिसेन, साधना भारती मंडला – गुलाब सिंह उइके, एनपी वरकड़े भूपेंद्र वरकड़े मुरैना – रामनिवास रावत, बलवीर दंडोतिया, रविंद्र सिंह तोमर , राकेश मावई ग्वालियर – सुनील शर्मा, अशोक सिंह, भिंड – महेंद्र बौद्ध, कमलापत आर्य, महेंद्र जाटव, अनिता अहिरवार खजुराहो – रामकृष्ण कुसमरिया, दिव्या रानी सिंह, कविता सिंह , मुकेश नायक दमोह – रामकृष्ण कुसमरिया, सुरेंद्र सिंह लोधी, प्रताप सिंह लोधी, सालिनी सिंह , मुकेश नायक टीकमगढ़ – आनंद अहिरवार, सुरेंद्र चौधरी, किरण अहिरवार, शशि कर्णावत, संजय कसगर, योगेंद्र योगी विदिशा – शैलेंद्र पटेल, राजकुमार पटेल, निशंक जैन भोपाल – कठिन सीट के चलते दिग्विजय सिंह इंदौर – पंकज संघवी, रेणुका जीतू पटवारी, स्वपनिल कोठारी, पूनम माथुर उज्जैन – नितीश सिलावट, सीमा परमार, बाबूलाल मालवीय बैतूल – पुष्पा पेंद्राम, डा.नीलू पेंद्राम, रामू टेकाम, अजय शाह