धरमजयगढ़ में हाथियों ने कुचला वृद्ध को

धरमजयगढ़ में हाथियों ने कुचला वृद्ध को

धरमजयगढ़ में हाथियों ने कुचला वृद्ध को
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: May 25, 2018 1:40 pm IST

धरमजयगढ़।वनमण्डल में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस आतंक के चलते मानव और हाथियों में द्वंद चल रहा है। कभी हाथी मर रहे हैं तो हाथियों द्वारा मानव को कुचल कर मारा जा रहा है। विगत दिनों धरमजयगढ़ वनमण्डल खडग़ांव क्षेत्र में हाथी ने एक ही परिवार के चार लोगों की कुचल कर हत्या कर दी थी। 

ये भी पढ़े –राहुल गांधी ने जीरम हमले में दिवंगत नेताओं को किया सलाम, किया ट्वीट

आज धरमजयगढ़ वनमण्डल के नागदरहा और बारूखोल के जंगल में हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला। मृतक की पहचान मंगल सिंह निवासी नागदरहा के रूप में हुई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ६० वर्षीय मंगल नागदरहा गांव से अपने खेत बारूखोल जा रहा था, इस दौरान ग्रामीण और सरपंच द्वारा उसे जंगल में हाथी होने की बात कहते हुए रोका भी गया, लेकिन मंगल नहीं माना और हाथी द्वारा कुचल कर मारा गया।

 ⁠

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में