दंतैल हाथियों को सुधारने वन विभाग लाएगा प्रशिक्षित हाथी

दंतैल हाथियों को सुधारने वन विभाग लाएगा प्रशिक्षित हाथी

दंतैल हाथियों को सुधारने  वन विभाग लाएगा प्रशिक्षित हाथी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: July 8, 2018 4:59 am IST

 धरमजयगढ़। वन परिक्षेत्र में लगातार हाथियों की संख्या बढ़ने से वन विभाग की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है। अब हालात यह की इसान और हाथी दोनों एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गये है ।धरमजयगढ़ वन मंडल के डीएफओ के मुताबिक वर्ष 2016 से लेकर अभी तक 10 हाथियों की मौत हो चुकी है । वही इंसानों की मौत का आंकड़ा भी कोई कम नही है।हाथियों के हमले से 30 लोगों की मृत्यु हुई है ।

ये भी पढ़ें –मासूमों से ज्यादती:पानी पीने के बहाने घर में घुसकर नाबालिग से रेप,4 साल की बच्ची से रेप की कोशिश

 यह सिलसिला आज भी चल रहा है । हालांकि इस घटना पर विराम लगाने का पुरा प्रयास किया जा रहा है । लोगों को  समझाने के लिए प्रचार प्रसार का सहारा लिया जा रहा है । ताकि हाथी और इंसान किसी को नुकसान ना हो ।इतना ही नहीं  इलाके में हाथियों की बढ़ती संख्या को लेकर भी वन विभाग चिंतित है । 

 ⁠

ये भी पढ़ें –संविलियन के जारी आदेश से शिक्षाकर्मियों में नाराजगी, पदनाम में एलबी जोड़े जाने का विरोध

डीएफओ का कहना है की धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में 100 से 150 की संख्या में हाथी विचरण कर रहें है इस कारण खतरा बना रहता है धान कटाई का सीजन और अधिक खतरनाक होता है । जंगलो में चारा कम होने पर उन्हे बाहर भटकना पड़ता है । पानी और चारा का इंतजाम भी उनके लिये जरूरी है । खासकर उन लोगों को ज्यादा खतरा होता है । जो लोग जंगल या उसके समीप मकान बनाकर रह रहें है । दंतैल हाथियों को काबू में लाने के लिये बाहर से प्रशिक्षित हाथियों को लाने का प्रयास चल रहा है । इससे काफी कुछ नुकसान को रोका जा सकता है। अब देखना होगा हाथियों को काबू में लाने के लिये हाथियों का सहारा कितना कारगर साबित हो पाता है ।

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में