हाथियों के झुंड़ ने तोडा ग्रामीण का घर
हाथियों के झुंड़ ने तोडा ग्रामीण का घर
धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। धरमजयगढ़ वन मंडल के कापू रेंज में बीती रात 7 हाथियों के दल ने ग्रामीणों का जीना हराम कर दिया। जिसके तहत आधी रात को कुमरता गांव में घुसकर हाथियों ने एक ग्रामीण का घर तोड़ दिया साथ ही कई किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है ।
ये भी पढ़ें –पंजाबी तड़का पर चला सपना चौधरी का जादू , इंटरनेट पर मचाई धूम
बता दें कि हाथियों के भय से ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं । वन विभाग नुकसान का आंकलन कर रहा है । बरसात में जंगली हाथियों का दल अब भोजन की तलाश में खेतों और गांवों का रूख कर रहे हैं । बीती रात 7 हाथियों ने कापू रेंज से लगे कुमरता गांव में जमकर उत्पात मचाया है । शाम होते ही ये हाथी खेतों में घुस आए और धान की फसल के साथ किसानों की सब्जी की फसल रौंद कर भारी नुकसान पहुंचाया । ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने की कोशिश करते रहे लेकिन हाथी उल्टे गांव में घुस आए। कुमरता गांव में एक ग्रामीण के मकान को तोड़ा। वन विभाग के साथ मिलकर ग्रामीणों ने हाथियों को रात भर खदेड़ने की कोशिश की ।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



