हाथियों से परेशान किसानों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी | Elephant Attack:

हाथियों से परेशान किसानों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

हाथियों से परेशान किसानों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

हाथियों से परेशान किसानों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 5, 2018 7:20 am IST

महासमुंद। जिले के सिरपुर के लगभग चार दर्जन ( लहंगर ,परसाडही ,गुडरूडीह ,पिरदा ,मालीडीह ,बांसकुड़ा ,बिरबिरा ,छपोराडीह ,जलकी ,खडसा ,मोहकम ,पीढ़ी ,कुकराडीह ,जोबा ,गढ़सिवनी ,भोरिंग ,अछोली ,बड़गांव ,फुसेरा ,अमलोर ,रायतुम ,आदि ) से ज्यादा गांवो में लगभग दो दर्जन से ज्यादा हाथियों के तीन झुंड ने किसानों की कई एकड फसल बीते चार सालों से बर्बाद करते आ रहे है । इन चार सालों में हाथियों ने 13 लोगो को मौत की नींद सुला चुके है एवं लगभग 17 लोगो को घायल कर चुके है । वन विभाग अभी तक करोडो रूपये फसल की क्षतिपूर्ति ,52 लाख रूपयें मृतकों के परिजनों को एवं लाखों रूपये घायलों के इलाज पर खर्च कर चुकी है ।इसके बाद भी जब हाथियों के आतंक से छुटकारा नहीं मिला तो वन विभाग ने उसका एक नया रास्ता खोज निकाला। 

ये भी पढ़ें –बोर्डिंग पास की जगह बायोमीट्रिक पहचान से मिलेगा अब एयरपोर्ट में प्रवेश

 

 हाथियों के आंतक से छुटकारा दिलाने के लिए वन विभाग ने जनवरी 2018 में 5 कुनकी हाथी मंगाये । जिसके माध्यम से इन हाथियों के गले में रेडियोकालर पहनाने की योजना बनाई गई ,पर 9 महीनों  मे वन विभाग ने लगभग 70 से 80 लाख रूपये खर्च करने के बाद तीन हाथियो के दल में से मात्र एक दल को रेडियोकालर पहना पाने में कामयाबी हासिल की है । हाथी प्रभावित सिरपुर क्षेत्र के किसान वन विभाग के इस कदम से नाखुश है और अपनी सात सूत्रीय मांग को लेकर सरकार व वन विभाग को चेतावनी दे रहे है । किसानों की मांग है कि हाथी दल के लिये उचित भोजन व पानी का प्रबंध करते हुवे मूल स्थान पहुॅचाने की योजना बनाई जाये और पुनः वापस न हो , हाईवे पेट्रोलिंग के तर्ज पर हाथी प्रभावित क्षेत्र में गश्ती दल का गठन ,धान फसल का मुआवजा राशि 9 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार रूपये किया जावे ,हाथी द्वारा मारे जाने पर मुआवजा 4 लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये किया जावे तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जावे ,हाथी प्रभावित चिन्हांकित गांवों में सोलर लाईट की व्यवस्था आदि । किसानों ने प्रेसवार्ता लेकर सरकार को चेतावनी दी है कि मांग पूरी नही हुई तो किसान अपना दम दिखाते हुवे उग्र आंदोलन करेगे साथ ही वन विभाग द्वारा हाथियों को रेडियोकालर पहनाने को बेकार बताते हुवे वन विभाग पर एनजीओ के साथ मिली भगत करने का आरोप लगा रहे है । 

 

वेब डेस्क IBC24

लेखक के बारे में