एल्गार परिषद: अदालत ने पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लिया

एल्गार परिषद: अदालत ने पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लिया

एल्गार परिषद: अदालत ने पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: October 23, 2020 2:11 pm IST

मुंबई, 23 अक्टूबर (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने एल्गार परिषद मामले के सिलसिले में सामाजिक कार्यकर्ता आनंद तेलतुम्‍बडे और सात अन्य के खिलाफ दायर पूरक आरोप पत्र पर शुक्रवार को संज्ञान लिया।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के विशेष न्यायाधीश डी ई कोथलीकर ने कहा कि संज्ञान लेने के लिए अभियुक्तों के खिलाफ प्रथमदृष्टया सामग्री है।

एनआईए ने इस महीने की शुरूआत में एल्गार परिषद मामले में गौतम नवलखा और हनी बाबू समेत आठ लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनयम (यूएपीए) के तहत अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 ⁠

पुणे के निकट कोरेगांव भीमा में एक युद्ध स्मारक के निकट एक जनवरी, 2018 को हिंसा हुई थी। आरोप है कि पुणे शहर के शनिवारवाड़ा में एक दिन पहले हुए एल्गार परिषद के सम्मेलन के दौरान भड़काऊ भाषण दिया गया था।

केन्द्र ने इस साल जनवरी में एल्गार परिषद मामले की जांच पुणे पुलिस से एनआईए को स्थानांतरित कर दी थी।

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में