एल्गार परिषद: कबीर कला मंच के तीन सदस्यों की रिमांड अवधि बढ़ी

एल्गार परिषद: कबीर कला मंच के तीन सदस्यों की रिमांड अवधि बढ़ी

एल्गार परिषद: कबीर कला मंच के तीन सदस्यों की रिमांड अवधि बढ़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: September 11, 2020 2:11 pm IST

मुंबई, 11 सितंबर (भाषा) मुंबई की एक विशेष अदालत ने कोरेगांव भीमा- एल्गार परिषद मामले में कबीर कला मंच के तीन कथित सदस्यों की एनआईए हिरासत अवधि शुक्रवार को 19 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी।

कबीर कला मंच प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का मुखौटा संगठन है।

सागर तात्याराम गोरखे (32), रमेश मुरलीधर गइचोर (36) और ज्योति राघोबा जगताप (33) को इसी सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। चार दिनों की उनकी पहली हिरासत अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को उन्हें विशेष एनआईए न्यायाधीश डी कोथलीकर के समक्ष पेश किया गया था।

 ⁠

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक प्रकाश शेट्टी ने कहा कि और उन तीनों को और समय के लिए हिरासत में भेजने की आवश्यकता है क्योंकि उनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं और इस मामले में गहरी साजिश हुयी थी।

शेट्टी ने अदालत से कहा कि मामले के अन्य आरोपियों से बरामद साक्ष्यों से तीनों का सामना कराने की जरूरत है।

एनआईए अदालत ने तीनों की हिरासत 19 सितंबर तक बढ़ा दी।

एनआईए ने कहा कि ये तीनों पुणे के निवासी हैं और कबीर कला मंच के सदस्य हैं जो भाकपा (माओवादी) का मुखौटा संगठन है।

उनके खिलाफ मामला एल्गार परिषद के 31 दिसंबर 2017 के उस कार्यक्रम से संबंधित है जिसका आयोजन कबीर कला मंच द्वारा पुणे में शनिवारवाड़ा में किया गया था।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में