बार और क्लब का 5 महीने का लाइसेंस शुल्क माफ, आबकारी मंत्री ने कहा- व्यवसाय में घाटे के कारण सरकार ने लिया फैसला | Excise minister waives 5-month license fee of bar and club

बार और क्लब का 5 महीने का लाइसेंस शुल्क माफ, आबकारी मंत्री ने कहा- व्यवसाय में घाटे के कारण सरकार ने लिया फैसला

बार और क्लब का 5 महीने का लाइसेंस शुल्क माफ, आबकारी मंत्री ने कहा- व्यवसाय में घाटे के कारण सरकार ने लिया फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : September 2, 2020/1:20 pm IST

रायपुर। राज्य शासन ने प्रदेश में बार और क्लब का 5 माह का लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया है। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट बार और क्लब के बढाए लाइसेंस शुल्क को कम कर दिया है। आज प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने यह जानकारी दी है, लॉकडाउन के कारण व्यवसाय में हुए नुकसान की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें:विधायक और संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों से…

छ्त्तीसगढ़ सरकार ने बार और क्लब का अप्रैल से लेकर सितंबर तक 5 माह का लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया है । इसी तरह एफ एल 3, एफ एल 3 क होटल, रेस्टोरेंट बार और क्लब के बढाए लाइसेंस शुल्क को कम कर दिया है ।

ये भी पढ़ें: निगम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व महापौर शोभा सोनी का निधन, कोरोना स…

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बीते अप्रैल माह से होटल, रेस्टोरेंट बार और क्लब बंद थे। जिसके कारण सरकार ने उनके लाइसेंस शुल्क माफ करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: टेस्टिंग में बदइंतजामी के कारण रिकवरी रेट में पिछड़ा छत्तीसगढ़, पूर…

 

 
Flowers