फैक्ट्री में बना रहे थे नकली दवा, पार्टनर समेत दो गिरफ्तार
फैक्ट्री में बना रहे थे नकली दवा, पार्टनर समेत दो गिरफ्तार
इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के निपनिया में क्राइम ब्रांच की टीम ने आज नकली दवा बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की..और कंपनी के एक पार्टनर और नौकर को गिरफ्तार कर लिया..साथ ही करोड़ों रुपए की मशीनें और लाखों रुपए की दवाइयां भी बरामद की है।
दरअसल क्राइम ब्रांच को शहर में नशीली दवाएं सप्लाई करने की लगातार शिकायत मिल रही थी..आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने बंद पड़ी अमीना लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में छापा मारा..यहां आयुर्वेदिक दवा बनाने के लाइसेंस की आड़ में एलोपैथिक दवाएं बनाई जा रही थी..टीम ने फैक्ट्री से नकली दवाईयां, कच्चा माल, बिना लेबल लगी पैक टैबलेट्स और कैपसूल बरामद किए..बंद पड़ी फैक्ट्री में छत से खुफिया रास्ता बनाकर नकली दवाइयां बनाई जा रही थी।

Facebook



