रायपुर स्टेशन पर घूम रहे फर्जी अधिकारी रेलवे हुआ सजग

रायपुर स्टेशन पर घूम रहे फर्जी अधिकारी रेलवे हुआ सजग

  •  
  • Publish Date - February 14, 2018 / 08:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर – फर्जी मार्कशीट से सालों नौकरी करना या फिर फर्जी अधिकारी बनकर पैसे वसूलना ये आम बात हो गयी है। लेकिन रेलवे जैसी जगह में सेंधमारी करना धोखेबाजो के बढ़ते जाल का ही परिणाम है। पिछले 6 महीने के अंदर रायपुर रेलवे स्टेशन में दो फर्जी रेल कर्मी को पकड़ा जा चूका है जिसे देखते हुए रेलवे ने अपनी सुरक्षा को तेज करना चालू कर दिया है.अब रेलवे अपनी हुई भूल चूक में खास ध्यान दे रहा है। 

 

ये भी पढ़े-घरौंदा योजना से मिल रहा निःशक्तजनों को लाभ

लेकिन इन सब के बाद भी रायपुर के  अधिकारी अपनी गलती मानने तैयार नहीं है उनका कहना है की वे मुस्तैदी से काम कर रहे है और उन्ही के सूझ बुझ से ये नकली कर्मी पकड़े गए हैं। अब देखना ये होगा की रेलवे की सूझबूझ ज्यादा बेहतर होती है या फिर जालसाजों की रेलवे में पकड़ 

 वेब टीम IBC24