सावधान रायपुर में घुम रही नकली पुलिस, 2 गिरफ्तार
सावधान रायपुर में घुम रही नकली पुलिस, 2 गिरफ्तार
राजधानी रायपुर के पचपेडी नाका इलाके में दुकानदारों को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर दुकानदारों से वसुली करने वाले दो युवकों को गिरप्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सुनील अग्रवाल और अमित बंसारी महावीर नगर और आम्रपाली सोसाइटी के रहने वाले है।
महिला प्रोफेसर को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे प्रोफेसर….
पिछले कई दिनों से इलाके के दुकानदारों से नशे की हालत में आकर अंडे और कई खाने पीने की चीजे लेकर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पैसे नही देते थे और दुकानदारों को किसी भी मामले में झुठा फंसाने की धमकी देते थे। जिससे पुरे दुकानदार काफी परेशान हो चुके थे और सभी एकजुट होकर दोनो आरोपियों को पकड़कर इलाके में घुम रही पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के हवाले कर दिया।
रायपुर : आक्सीजोन के विरोध में अस्थी सजा रहे व्यवसायी
फिलहाल टिकरापारा थाना पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुछताछ में जुटी है। साथ ही आरोपियों से और मामलों का खुलसा होने की संभावना जताई जा रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



