नकली पुलिस बनकर रंगदारी करने वाला गिरफ्तार

नकली पुलिस बनकर रंगदारी करने वाला गिरफ्तार

नकली पुलिस बनकर रंगदारी करने वाला गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: May 27, 2018 11:52 am IST

 

रायपुर। देवेंद्र नगर पुलिस ने पंडरी कपड़ा मार्केट में कारोबारी को नकली पिस्टल के दम पर फर्जी पुलिस द्वारा धमकाकर रंगदारी करते हुए एक नकली पुलिस एसआई गिरफ्तार किया है। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।

 

 ⁠

बताया जा रहा है कि रिटेल कपड़ा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विक्की रत्नानी की पंडरी में दुकान है। शनिवार को दोपहर एक बजे 2 स्टार वाली पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति कपड़ा मार्केट के कारोबारियों को बेजा कब्जा करने और अन्य कई तरह के बहाने से नकली पिस्टल दिखा कर धमका रहा था। वह उनसे रुपए की मांग कर रहा था। उस व्यक्ति ने विक्की को भी धमकाने का प्रयास किया, लेकिन कारोबारी उस के झांसे में नहीं आया और उल्टा उसके उपर चढ़ाई कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : स्टिंग में दावा, भारत-श्रीलंका के बीच गॉल टेस्ट था फिक्स, आईसीसी ने शुरु की जांच

 

 

करोबारी को अपने उपर चढ़ाई करता देख वह फर्जी पुलिस वहां से चुपचाप निकल गया। भीड़ का फायदा उठाकर वह वहां से भागने में कामयाब हो गया। काफी देर तक ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिला, तब कारोबारी ने फर्जी  पुलिस के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस उस फर्जी पुलिस के खिलाफ धारा 170 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में