झूठी शान हत्या: मां ने बेटों के साथ मिलकर दो बेटियों की हत्या की

झूठी शान हत्या: मां ने बेटों के साथ मिलकर दो बेटियों की हत्या की

झूठी शान हत्या:  मां ने बेटों के साथ मिलकर दो बेटियों की हत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: March 25, 2021 2:30 pm IST

(परिवर्तित स्लग के साथ लीड)

पीलीभीत (उप्र) 25 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मंगलवार को ईट के भट्टे में काम करने वाली दो बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने दावा किया है कि दोनों किशोरियों की हत्या उनकी मां और भाइयों ने मिलकर की थी। यह झूठी शान के लिए की गई हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने बृहस्पतिवार को बताया कि परिवार ने बड़ी बेटी को फोन पर बात करते हुए देखा था, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई। रात में, दोनों बहनों से पूछा गया कि बड़ी बहन किससे बात कर रही थी।

 ⁠

एसपी ने कहा, ‘‘ उनसे पूछा गया कि उन्हें फोन कहा से मिला। जब दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया, तो परिवार वालों ने गुस्से में उन्हें मार दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ बड़ी बहन की शादी तय हो रखी थी और उसके किसी ओर से बात करने से उनके परिवार का नाम खराब हो सकता था।’’

उन्होंने बताया कि मामले में बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरियों की मां कमला देवी, बड़े भाई राम प्रताप और भट्टा मालिक अली हसन को गिरफ्तर कर लिया है। छोटा भाई विजय तथा बहनोई अनिल अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

गौरतलब है कि पूजा (20) और अंशिका (17) के शव मंगलवार को अलग-अलग जगह से संदिग्ध परिस्थितियों में मिले थे।

भाषा सं जफर निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में