चुनावी बरस में रुला रहा प्याज, फसल बेचने किसानों की कतार | Farmers Problem:

चुनावी बरस में रुला रहा प्याज, फसल बेचने किसानों की कतार

चुनावी बरस में रुला रहा प्याज, फसल बेचने किसानों की कतार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : May 19, 2018/1:57 pm IST

उज्जैन। किसानों द्वारा बेचने लाया गया प्याज जैसे सरकार के लिए आफत बन चुका है पिछले साल किसानों  के विरोध के बाद सरकार ने करोड़ो  रूपये खर्च कर  किसानों से प्याज तो खरीद लिए थे लेकिन सरकार उन प्याज से वापस पैसा कवर नही कर पाई और करोड़ो  के प्याज सड़ने लगे और उन्हें सडको पर फेकना पड़ा | एक बार फिर चुनावी साल में प्याज कि फसल आ गई है और इस बार भी किसानो को प्याज की बिक्री करने में परेशानी का सामना करना पड़  रहा है.

ये भी पढ़े – समाज के कार्यक्रम में सियासत से बवाल, बड़े नेताओं के सामने महिला नेत्री से धक्कामुक्की

मध्यप्रदेश सरकार को रुलाने वाले प्याज की फसल फिर आ गई है और इस बार भी किसान लंबी  कतार लगा कर  फसल बेचने के लिए घंटो  इंतजार कर रहे है। तपती धूप के बीच लंबी कतार के कारण आज  आगर रोड़ स्थित कृषि मंडी में  किसानों का आक्रोश देखने मिला दरअसल मंडी में बड़ी मात्रा में किसान प्याज की फसल लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन किसानों का आरोप है कि उन्हें भावंतर योजना में शामिल हुए प्याज के दाम नहीं मिल रहे हैं वहीं तपती धूप में उन्हें खड़ा रख कर प्याज बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers