उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत
प्रतापगढ़ (उप्र), 16 फरवरी (भाषा) प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज अंतर्गत विष्णुपुर गांव के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली से एक मोटरसाइकिल के टकरा जाने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी।
रानीगंज के पुलिस उपाधीक्षक अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि हरिपुर बरदैता गांव के निवासी राममूर्ति सिंह (65) अपने बेटे अजय (30) के साथ सोमवार रात मोटरसाइकिल से प्रयागराज से लौट रहे थे। रानीगंज क्षेत्र में विष्णुपुर गांव के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा जाने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रानीगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
भाषा सं जफर सुरभि
सुरभि

Facebook



