सीएम शिवराज को भूखा-नंगा कहने वाले कांग्रेस नेता पर FIR, अफसरों ने माना आचार संहिता का उल्लंघन

सीएम शिवराज को भूखा-नंगा कहने वाले कांग्रेस नेता पर FIR, अफसरों ने माना आचार संहिता का उल्लंघन

  •  
  • Publish Date - October 15, 2020 / 04:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

भोपाल। उपचुनाव में भाषा की मर्यादा भूलने वाले नेताओं पर चुनाव आयोग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

पढ़ें- ऋचा जोगी जाति मामले में आज आ सकता है फैसला, जवाब के लिए 15 दिन का वक्त खत्म

अशोकनगर के रायपुर में चुनावी सभा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को भूखा-नंगा कहने पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स सप्लाई के मामले में बड़ी कार्रवाई, रायपु…

रिटर्निंग ऑफिसर ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना। इसके बाद एफएसटी टीम प्रभारी आयुष वर्मा ने कचनार थाना पहुंचकर दिनेश गुर्जर पर निर्वाचन की धारा 171-जी, 188 और आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया।

पढ़ें- सांसद विजय बघेल ने शुरू किया आमरण अनशन, गिरफ्तार बीजेपी नेताओं की र…

जिले की दोनों विस सीटों में किसी बड़े नेता पर इस तरह की यह पहली कार्रवाई है।