भोपाल के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आग, खिड़की-दरवाजे तोड़कर लोगों ने बचाई जान, देखिए वीडियो
भोपाल के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आग, खिड़की-दरवाजे तोड़कर लोगों ने बचाई जान, देखिए वीडियो
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा हादसा टल गया। यहां के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। हालांकि यहां से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन आग लगने की खबर के कारण अफरा-तफरी के हालात बन गए थे। खिड़की-दरवाजे तोड़कर लोगों को जान बचाई।
ये भी पढ़े –इंसानियत शर्मसार,नाबालिक का अपहरण कर लगातार 18 दिन तक करते रहे गैंग रेप
भोपाल के भीड़-भाड़ वाले इस कॉम्प्लेक्स में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि लोगों ने कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल से कूद कर भी जान बचाई। आगजनी की खबर मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत है कि इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



