रतलाम: पहली बारिश ने खोली सरकारी प्याज के रखरखाव की पोल
रतलाम: पहली बारिश ने खोली सरकारी प्याज के रखरखाव की पोल
रतलाम में हुई पहली बारिश ने सरकारी प्याज के रखरखाव की पोल खोल दी हैं. बारिश से मंडी में रखा सैंकड़ों बोरी प्याज बारिश होने से भीग गया. जाहिर है. मंडी प्रशासन की लापरवाही उजागर हो गई. सरकारी प्याज की खरीदी के बाद उसका परिवहन और भंडारण नहीं होने के चलते रतलाम मंडी में ऐसी परिस्थितियां बनी. बता दें कि अब तक 4 लाख 47 क्विंटल प्याद खरीदा जा चुका हैं. जिसमें से 2 लाख क्विंटल प्याज सिर्फ रतलाम में खरीदा गया है. क्षमता से अधिक आवक के चलते गोदामों में प्याज सड़ने की आशंका भी दिखाई दे रही है.

Facebook



