आगरा में शौचालय के गड्ढे में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश में बच्चे समेत पांच की मौत

आगरा में शौचालय के गड्ढे में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश में बच्चे समेत पांच की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: March 16, 2021 4:44 pm IST
आगरा में शौचालय के गड्ढे में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश में बच्चे समेत पांच की मौत

आगरा, 16 मार्च (भाषा) आगरा में शौचालय के गड्ढे में गिरे दस वर्षीय बच्चे को बचाने की कोशिश में बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

घटना आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुई।

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि दस वर्षीय बच्चा खेलने के दौरान शौचालय के गड्ढे में गिर गया था। उसे बचाने के लिए एक के बाद एक चार लोग गड्ढे में उतर गए और बेहोश हो गए।

उन्होंने बताया कि सभी को गड्ढे से बाहर निकालकर फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई। बाकी के चार लोगों को गंभीर अवस्था में आगरा रेफर कर दिया गया जहां इन सभी की मौत हो गई।

भाषा सं. मानसी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)