अगले 10 दिनों के लिए लगभग पूरा छत्तीसगढ़ लॉक, बलौदाबाजार जिले में भी 6 मई तक रहेगा लॉकडाउन
अगले 10 दिनों के लिए लगभग पूरा छत्तीसगढ़ लॉक, बलौदाबाजार जिले में भी 6 मई तक रहेगा लॉकडाउन
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में भी 6 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, जो कि 6 मई को सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा, इस दौरान फल, सब्जी विक्रेताओं को सुबह 6 से दोपहर 2 बजे डोर टू डोर जाकर बेचने की अनुमति होगी। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश के ऑक्सीजन टैंकर रोकने के मामले में HC ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार, कहा- आगे से न हो ऐसी घटनाएं
इस प्रकार से देखा जाए तो अब तक प्रदेश के 28 में से 26 जिले 5 और 6 मई तक के लिए लॉक हो चुके हैं, बता दें कि बीते दिन के आंकड़े देखें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हल्की जरूर हुई है लेकिन अभी भी इस पर ब्रेक नहीं लगा है, बीते दिन प्रदेश में 12 हजार 666 नए मरीज मिले हैं, वहीं 190 मरीजों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ेंः कोरोना पीड़ितों के लिए सरकार के प्रयास जमीनी हकीकत में भी लागू हों …

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन वाले जिले
1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 6 मई
2. रायपुर- 9 अप्रैल से 6 मई
3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 5 मई
4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 5 मई
5. बालोद- 10 अप्रैल से 6 मई
6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 6 मई
7. कोरिया- 11 अप्रैल से 28 अप्रैल
8. धमतरी- 11 अप्रैल से 5 मई
9. जशपुर- 11 अप्रैल से 5 मई
10. कोरबा- 12 अप्रैल से 5 मई
11. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 5 मई
12. सरगुजा- 13 अप्रैल से 5 मई
13. जांजगीर- 13 अप्रैल से 6 मई
14. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 5 मई
15. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 6 मई
16. रायगढ़- 14 अप्रैल से 6 मई
17. महासमुंद- 14 अप्रैल से 6 मई
18. मुंगेली- 14 अप्रैल से 6 मई
19. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 5 मई
20. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 6 मई
21. कवर्धा- 21 अप्रैल से 6 मई
22 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 6 मई
23. बीजापुर- 16 अप्रैल से 5 मई
24. दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 6 मई
25. नारायणपुर- 19 अप्रैल से 5 मई
26. कांकेर- 19 अप्रैल से 5 मई
27. कोंडागांव- 20 अप्रैल से 5 मई
28. सुकमा- 20 अप्रैल से 6 मई

Facebook



