बंदरों के उत्पाद से परेशान वन विभाग ने बुलाई एक्सपर्ट्स की टीम, करेंगे नसबंदी

बंदरों के उत्पाद से परेशान वन विभाग ने बुलाई एक्सपर्ट्स की टीम, करेंगे नसबंदी

  •  
  • Publish Date - August 21, 2017 / 03:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

 

रायगढ़ वन विभाग जिले में बंदरों का उत्पात रोकने के लिए आगरा के वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की मदद ले रहा है.. कार्ययोजना तैयार की जा रही है…दरअसल बंदरों ने वन विभाग की नाक में दम कर रखा है…विभाग की माने तो जिले में 3 हजार से ज्यादा बंदर हैं और और सबसे ज्यादा आतंक उन इलाकों में है जहां हवाई पट्टी है…ऐसे में वन विभाग वाइल्डलाइफ एसओएस संस्था की मदद ले रहा है… संस्था ने 2015 में आगरा में भी 500 बंदरों की नसबंदी की थी..जिसके सकारात्मक परिणाम मिले थे..इसे देखते हुए रायगढ़ वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट को सर्वे के लिए बुलाया है…एक्सपर्ट्स का कहना है कि वो उन इलाकों में जाकर बंदरों के मिजाज और रहवास का अध्यन करेंगे इसके बाद आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी कि बंदरों की नसबंदी की जाए या फिर उन्हें दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जाए।