पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट, फ़सल ख़राब होने पर मुआवज़े के अभाव में आत्महत्या कर रहे किसान
पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट, फ़सल ख़राब होने पर मुआवज़े के अभाव में आत्महत्या कर रहे किसान
भोपाल: पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है, पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में अतिवर्षा व बाढ़ से फ़सल ख़राब होने से किसान भाइयों की आत्महत्या का दौर निरंतर जारी है। सिहोर, निवाड़ी, विदिशा के बाद अब छिन्दवाड़ा में भी एक किसान ने फ़सल ख़राब होने पर मुआवज़े के अभाव में आत्महत्या की है।
ये भी पढ़ें:‘कलेक्टर’ नाम बदलने सरकार ने आईएएस अधिकारियों की समिति का गठन किया, पूर्व की कमलनाथ सरकार ने की थ…
उन्होने कहा कि सरकार की तरफ़ से फ़सल ख़राब होने पर अभी तक कोई मुआवज़ा प्रदान नहीं किया गया, कोई राहत नहीं, मुख्यमंत्री का बाढ़ पर्यटन जारी, झूठे भाषण, झूठी घोषणाएँ जारी, प्रभावितों को अभी तक कुछ राहत नहीं मिली। साथ ही कहा कि सीहोर के मृतक किसान को तो पूरी सरकार मानसिक रोगी बताने में लगी रही। अब इन अन्य मृत किसानों की मौत को लेकर सरकार क्या कहेगी ? आख़िर कब सच्चाई स्वीकारेगी ?
प्रदेश में अतिवर्षा व बाढ़ से फ़सल ख़राब होने से किसान भाइयों का आत्महत्या का दौर निरंतर जारी।
सिहोर , निवाड़ी , विदिशा के बाद अब छिन्दवाड़ा में भी एक किसान ने फ़सल ख़राब होने पर , मुआवज़े के अभाव में की आत्महत्या।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 6, 2020
ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी में अंडा बांटने के बयान पर सियासत जारी, इमरती देवी ने कहा …
इसके साथ ही कमलनाथ ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि ”प्रदेश में दुर्गा उत्सव मनाने की छूट धार्मिक आयोजन को भी छूट अब सार्वजनिक पांडालो में माँ दुर्गा की प्रतिमाएँ स्थापित हो सकेगी..देर आये दुरुस्त आये..गणेश उत्सव में भी धर्मप्रेमी जनता माँग करती रही लेकिन अभी तक प्रदेश में सिर्फ़ “भाजपा उत्सव” को ही खुली छूट थी।
ये भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति के तहत कल से प्रदेश में शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस, स…
प्रदेश में अतिवर्षा व बाढ़ से फ़सल ख़राब होने से किसान भाइयों का आत्महत्या का दौर निरंतर जारी।
सिहोर , निवाड़ी , विदिशा के बाद अब छिन्दवाड़ा में भी एक किसान ने फ़सल ख़राब होने पर , मुआवज़े के अभाव में की आत्महत्या।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 6, 2020

Facebook



