बिजनौर में मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

बिजनौर में मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

बिजनौर में मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: January 7, 2021 9:12 am IST

बिजनौर, सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बाइक चोरी और लूट करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को

गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर नौ बाइक, पांच मोबाइल और दो तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि

 ⁠

मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार को तड़के तीन बजे जिले के थाना चांदपुर पुलिस ने मंडी समिति के पीछे खंडहर मे मौजूद बदमाशों को ललकारा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी ।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चंद्रशेखर, छविराम, गौरव और अमन को चोरी और लूट की नौ बाइक, पांच मोबाइल तथा 315 बोर और 12 बोर के तमंचो और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया ।

अधिकारी ने बताया कि बदमाशों का एक साथी मौके से फरार हो गया ।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में