सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस रिसने से चार की मौत

सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस रिसने से चार की मौत

सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस रिसने से चार की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: August 22, 2017 2:31 pm IST

 

सूरजपुर जिले के लटोरी में नवनिर्मित सेप्टिक टैंक के गड्ढे में उतरने से एक के बाद एक चार लोगो की मौत हो गई है.. इस हादसे में पिता पुत्र समेत दो मजदूर की मौत की हो गई,,,आपको बतादें यह हादसा पुराने सेप्टिकटैंक की गैस लीक होने की वजह से हुआ है.. दरअसल एक पुराने सेप्टिकटैंक के बगल में ही नए सेप्टिक टैंक का निर्माण किया गया था और इस टैंक के निर्माण में लगी हुई सेंट्रिंग को निकालने के लिए चार लोग नए सेप्टिक टैंक के गड्ढे में उतरे लेकिन टैंक के अन्दर से वापस कोई नहीं आया। 

स्थानीय लोगो को जब अंदेशा हुआ तो किसी ने भी अन्दर जाने की हिम्मत नहीं दिखाई.. लिहाजा टैंक को जेसीबी से तोड़ कर चारो के शव को बाहर निकला गया.. मौके पर मौजूद लोगो को अनुसार यह हादसा बगल के पुराने सेप्टिक टैंक से जहरीली गैस का रिसाव होने से हुआ है.. इस घटना में लटोरी निवासी सत्यनारायन,उसके पुत्र भानू के साथ गृह निर्माण का काम कर रहे दो मजदूर की भी मौत हो गई है। बहरहाल पुलिस बल मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

 ⁠


लेखक के बारे में