बिजली गिरने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत

बिजली गिरने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत

बिजली गिरने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: September 16, 2020 6:11 am IST

बलिया (उप्र), 16 सितंबर (भाषा) बलिया जिले में मंगलवार को बरसात के दौरान बिजली गिरने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच लोग झुलस गए ।

पुलिस के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव में मंगरू (5) और नीसू (4) बकरी चरा रहे थे और उसकी दौरान बिजली गिरने से उनकी मौत हो गयी , जबकि नीतू राजभर (5) गंभीर रूप से झुलस गई, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो बकरियों की भी मौके पर मौत हो गयी है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद नौबरार गांव का आसित कुमार चौधरी (17) खेत में सब्जी की रखवाली कर रहा था, मंगलवार शाम को बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई वहीं उभांव थाना क्षेत्र के ससना बहादुरपुर ग्राम में बिजली गिरने से किन्नू राजभर (25) की मौत हो गई ।

भाषा सं जफर पवनेश शोभना

शोभना


लेखक के बारे में