लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में चार साधु घायल
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में चार साधु घायल
कन्नौज/ लखनऊ, 26 अक्टूबर (भाषा) लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में एक वाहन दुर्घटना में चार साधु घायल हो गये। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर यथासंभव मदद के निर्देश दिये हैं।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के थाना तालग्राम के ग्राम अमोलर के पास चालक को झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कार में बैठे चार साधु घायल हो गये। उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार की सुबह ग्राम अमोलर अंडर पास के समीप गंगा स्नान करने जा रहे साधुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से बंसई, श्याम दास, रामू और चमन दास घायल हो गये। चारों साधु राजस्थान प्रदेश के अजमेर किशनगढ़ के निवासी हैं जो गंगा स्नान करने कन्नौज जा रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
भाषा सं. आनन्द नीरज
नीरज

Facebook



