इन 4 महानगरों में छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग, सफल होने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

इन 4 महानगरों में छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग, सफल होने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

  •  
  • Publish Date - August 14, 2019 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के स्कूली छात्रों को प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिये कोचिंग देने की आकांक्षा योजना चलाई जा रही है। जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में 800 छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग दिलाई जा रही है। चयनित छात्र जेईई, नीट और क्लेट की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इस शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस को बड़ी चुनौती, ,15 अगस्त पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसके अलावा नई दिल्ली में प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के 97 छात्रों को यूपीएससी परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग दिलाई जा रही है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग और संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के अलग-अलग चरणों में सफल अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिये प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: गांव में घुसा हाथियों का दल, कई घरों को किया तहस-नहस, आलू के खेतों को रौंदा

संघ लोक सेवा आयोग की अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में छात्रों को प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 40 हजार, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 60 हजार एवं साक्षात्कार के बाद सफल होने पर 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देगी।