आज से उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को मिलेगा राशन, सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, सहकारिता मंत्री ने कहा कुछ मांगे जायज

आज से उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को मिलेगा राशन, सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, सहकारिता मंत्री ने कहा कुछ मांगे जायज

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 05:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को राशन मिलेगा, सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित हो गई है, सरकार के लिखित आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई है, राज्य शासन ने 45 दिन में कुछ मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि कर्मचारियों की कुछ मांगे जायज थीं। कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग को लेकर हाईलेवल कमेटी बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: भिलाई इस्पात सयंत्र के कन्वर्टर शॉप में धमाका, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, जनहानि की खबर नहीं

मध्यप्रदेश सहकारिता कर्मचारी संघ के बैनर तले बीते 15 दिनों से हड़ताल चल रही थी, हड़ताल के चलते राशन नहीं वितरित किया जा रहा था। जिससे गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हड़ताल स्थगित होने पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि उनकी कुछ मांगें जायज थीं।

ये भी पढ़ें: ASI की मौत का मामला, दो दिन पहले लगा था कोरोना का टीका, राज्यस्तरीय…

मंत्री भदौरिया ने कहा कि कई संस्थाओं को ढाई साल से राशि नहीं मिली थी, अभी एक महीने में एक साल का भुगतान किया जाएगा, लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग को लेकर हाईलेवल कमेटी बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: सालासर बालाजी मंदिर स्थापना के तीन साल पूरे, धूमधाम से मनाया जाएगा …