महाराष्ट्र के पालघर में फैक्टरी से गैस रिसाव, छह कर्मचारी बीमार
महाराष्ट्र के पालघर में फैक्टरी से गैस रिसाव, छह कर्मचारी बीमार
पालघर, सात सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर के बोइसर में एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी से जहरीली गैस का रिसाव होने के बाद सोमवार को कम से कम छह कर्मचारी बीमार पड़ गए।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बोइसर एमआईडीसी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी में मौजूद एक टैंक में फॉर्मलडिहाइड रसायन भरा हुआ था जिससे गैस का रिसाव हुआ।
फॉर्मलडिहाइड एक रंगविहीन, तीव्र गंध वाली गैस होती है जिसके इस्तेमाल निर्माण सामग्री और अन्य कई चीजें बनाने में होता है।
अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी का कामकाज शुरू होने से पहले सुबह सात बजकर बीस मिनट पर गैस का रिसाव हुआ।
उन्होंने कहा कि गैस फैल गई और आसपास की औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारी इससे प्रभावित हुए।
उन्होंने कहा कि आसपास की फैक्टरियों में काम करने वाले कर्मचारियों ने आंखों में जलन, उलटी, खुजली और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की।
अधिकारी ने कहा कि छह कर्मचारी बीमार पड़ गए और उन्हें नजदीकी निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की स्थिति खतरे से बाहर हैं और घटना की जांच की जा रही है।
भाषा यश देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



