बीते 11 महीेने में सबसे सस्ता हुआ सोना, होली के मौके पर फिर घटे दाम, जानिए आज की कीमत

बीते 11 महीेने में सबसे सस्ता हुआ सोना, होली के मौके पर फिर घटे दाम, जानिए आज की कीमत

बीते 11 महीेने में सबसे सस्ता हुआ सोना, होली के मौके पर फिर घटे दाम, जानिए आज की कीमत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: March 28, 2021 12:23 pm IST

नई दिल्ली। होली के मौके पर आज (रविवार, 28 मार्च) सोने के दाम में भारी गिरावट आई है, 100 ग्राम सोने की दर में 7600 रुपये की कमी दर्ज की गई है, रविवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 43,920 रुपये दर्ज की गई। इधर सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार गिरावट जारी है, रविवार की कीमत पिछले 11 महीनों में सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु चुनाव : रायपुरम सीट वापस पाना द्रमुक के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई

23 मार्च को सोने की कीमत प्रति 100 ग्राम 1,200 रुपये से नीचे चली गई थी, इसके बाद बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा, वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में भी रविवार को 22 कैरेट सोने का भाव टूटकर 44,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

 ⁠

ये भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले, कुल मामले 41,101…

रविवार को चेन्नई में 22 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का भाव 42,330 रुपये रहा जबकि मुंबई में यह 42,990 रुपये दर्ज किया गया है, कोलकाता सर्राफा बाजार में सोने का भाव 44,190 रुपये, पटना में 42,990 रुपये, लखनऊ में 44,060 रुपये, अहमदाबाद में 44,450 रुपये और पुणे में 42, 910 रुपये रहा।

ये भी पढ़ें: विधायक पर हमले के खिलाफ भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्श…

बीते हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हुआ था, अमेरिका में सोने का कारोबार 2.06 डॉलर की गिरावट के साथ 1,732.63 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हुआ, जबकि चांदी का कारोबार 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 25.06 डॉलर के स्तर पर हुआ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com