बीते 11 महीेने में सबसे सस्ता हुआ सोना, होली के मौके पर फिर घटे दाम, जानिए आज की कीमत | Gold became the cheapest in the last 11 months, the price decreased again on the occasion of Holi, know today's price

बीते 11 महीेने में सबसे सस्ता हुआ सोना, होली के मौके पर फिर घटे दाम, जानिए आज की कीमत

बीते 11 महीेने में सबसे सस्ता हुआ सोना, होली के मौके पर फिर घटे दाम, जानिए आज की कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : March 28, 2021/12:23 pm IST

नई दिल्ली। होली के मौके पर आज (रविवार, 28 मार्च) सोने के दाम में भारी गिरावट आई है, 100 ग्राम सोने की दर में 7600 रुपये की कमी दर्ज की गई है, रविवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 43,920 रुपये दर्ज की गई। इधर सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार गिरावट जारी है, रविवार की कीमत पिछले 11 महीनों में सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु चुनाव : रायपुरम सीट वापस पाना द्रमुक के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई

23 मार्च को सोने की कीमत प्रति 100 ग्राम 1,200 रुपये से नीचे चली गई थी, इसके बाद बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा, वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में भी रविवार को 22 कैरेट सोने का भाव टूटकर 44,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

ये भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले, कुल मामले 41,101…

रविवार को चेन्नई में 22 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का भाव 42,330 रुपये रहा जबकि मुंबई में यह 42,990 रुपये दर्ज किया गया है, कोलकाता सर्राफा बाजार में सोने का भाव 44,190 रुपये, पटना में 42,990 रुपये, लखनऊ में 44,060 रुपये, अहमदाबाद में 44,450 रुपये और पुणे में 42, 910 रुपये रहा।

ये भी पढ़ें: विधायक पर हमले के खिलाफ भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्श…

बीते हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हुआ था, अमेरिका में सोने का कारोबार 2.06 डॉलर की गिरावट के साथ 1,732.63 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हुआ, जबकि चांदी का कारोबार 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 25.06 डॉलर के स्तर पर हुआ।