राज्यपाल ने अब तक एमएलसी मनोनीत करने के लिए भेजी गयी सूची पर फैसला नहीं किया: महाराष्ट्र सरकार
राज्यपाल ने अब तक एमएलसी मनोनीत करने के लिए भेजी गयी सूची पर फैसला नहीं किया: महाराष्ट्र सरकार
मुंबई, 12 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि उसने नवंबर 2020 में प्रदेश के राज्यपाल को 12 लोगों के नाम विधान परिषद के सदस्यों के तौर पर मनोनीत किये जाने के लिए सौंपे थे, लेकिन उन्होंने इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है।
राज्य सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद् की सहायता और सलाह के बाद नवंबर 2020 में राज्यपाल को 12 लोगों की सूची सौंपी थी और उन्हें जल्द से जल्द विधान परिषद् सदस्य (एमएलसी) मनोनीत करने की सिफारिश की थी। विधानसभा के उच्च सदन में ये मनोनयन राज्यपाल के कोटे के तहत किये जाने हैं।
नासिक निवासी रतन लथ की एक जनहित याचिका के जवाब में हलफनामा जमा किया गया। लथ ने कहा कि राज्यपाल ने इन लोगों को अभी तक विधान परिषद् में मनोनीत नहीं करके अपनी संवैधानिक वचनबद्धता को पूरा नहीं किया है।
लथ के वकील आस्पी चिनॉय ने सोमवार को मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की खंडपीठ को बताया कि सरकार के राज्यपाल को सूची सौंपे हुए आठ महीने गुजर गये।
भाषा वैभव दिलीप
दिलीप

Facebook



